देवघर : शहर के तिवारी चौक से थोड़ी दूर आगे स्थित बजरंगबली के निकट सोमवार की सुवह 6 बजे के करीब शहर के राजा बगीचा निवासी और सेवा निवृत्त लिपिक और ठीकेदार कसमेश्वर सिंह को एक अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में इलाज के लिए घायल को यहां सदर अस्पताल पहुचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए  अन्य अस्पताल में जाने की बाते कही जा रही है। चिकित्सको के अनुसार घायल के ह्विप से गोली निकाल दी गयी है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि श्री सिंह सुवह में प्रातः भ्रमण के लिए निकले थे कि उसी समय घटनास्थल पर पहुँचते ही एक अज्ञात युवक ने उनसे पूछा कि आपका नाम सत्येंद्र है जिस पर उन्होंने कहा कि नही। फिर अपराधी ने पूछा आप राजा बगीचा में रहते है। इस पर हाँ कहते ही उक्त युवक ने गोली चला दी और वहां से पैदल ही भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मामले की छानवीन में जुट गयी है। गोली किसने मारी और क्यों मारी आदि मामले की जानकारी तत्काल कोई नही दे रहा है।