रामगढ़ । रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा क्षेत्र के डांडी प्रखंड के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए नजर आए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद जयंत सिन्हा जी। माननीय सांसद जयंत सिन्हा जी ने कहा की उक्त प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों में कोरोना महामारी को देखते हुए मार्क्स सेनीटाइजर, साबुन, गमछा और सत्तू सहित राशन सुखा राशन लोगों के बीच में वितरण किया गया।


जानकारी हो कि वरीय पदाधिकारी सहित तथा सभी राजनीतिक दलों अपना अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता जनता का सेवा के लिए सदैव तैयार हैं उक्त कॉन्फ्रेंस में उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में वकील कुमार महतो , गुलचंद महतो, सतीश सिंह , प्रवीण सिंह , बसंत प्रजापति, नारायण कुमार, अमित साहू, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, आदि शामिल हुए।