Your SEO optimized title

वीकेंड पर जाने के लिए बेस्ट हैं यह जगहें

वीकेंड पर जाने के लिए बेस्ट हैं यह जगहें

काम से ब्रेक लेकर 2-3 दिन की छुट्टियों में मूड फ्रेश करना चाहते हैं तो मुंबई के आसपास कई खूबसूरत जगहें हैं. काम के तनाव से रिलैक्स होने के लिए ये जगहें बेस्ट हैं, तो चलिए इस वीकेंड घूमने के लिए तैयार हो जाइए.
लोनावला
मुंबई से 96 किलोमीटर दूर यह हिलस्टेशन बेहद सुंदर है. यहां की चिक्की बहुत मशहूर है. वीकेंड के लिए यह बेस्ट पिकनिक स्पॉट है और यह खासतौर पर उन ‘पॉइंट्स’ के लिए जाना जाता है जो पिकनिक मनाने वालों को खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों के अद्भुत नज़ारें दिखाते हैं. राजमाची पॉइंट कई लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है। इसके अलावा टाइगर्स पॉइंट जिसे टाइगर्स लीप भी कहा जाता है, मशहूर दर्शनीय स्थल है. मॉनसून में लोनावला और भी खूबसूरत लगता है.
माथेरान
माथेरान, मुंबई के पास स्थित सबसे पुराने हिल स्टेशनों और पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में से एक है। यहां का दृश्य वैसे तो बारिश के मौसम में सुहाना लगता है, लेकिन वीकेंड पर आप कभी भी यहां पिकनिक मनाने जा सकते हैं. नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन की सवारी का यहां अलग ही मज़ा है.
अलीबाग
बीचों के लिए मशहूर अलीबाग आप फेरी से जा सकते हैं. यह बहुत मशहूर टूरिस्ट स्पॉट हैं और यहां वीकेंड पर लोगों की खूब भीड़ रहती है. यहां पहुंचने के लिए आप गेटवे ऑफ इंडिया के बीच से फेरी ले सकते हैं और समुद्र की सैर का मज़ा लेते हुए अलीबाग पहुंच सकते हैं. यदि आप लॉन्ग ड्राइव करना चाहते हैं तो भी सड़के अच्छी है.
पंचगनी
पंचगनी मुंबई और पुणे के लोगों के लिए बेहतरीन पिकनिक स्पॉट बन चुका है. यह मुंबई से 285 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अपने सुहाने मौसम के लिए मशहूर है. यहां आने पर सिडनी पॉइंट ज़रूर जाएं, यहां से आप धोम डैम; द डेविल्स किचन का नज़ारा देख सकते हैं. पुरानी कथाओं के अनुसार यह वही स्थान है जहां पांडवों ने कुछ पल बिताए थे. साथ ही पारसी पॉइंट भी देखें, जो आपको कृष्णा घाटी का एक शानदार नज़ारा दिखाता है.
कर्नाला पक्षी अभयारण्य
मुंबई-गोवा हाइवे पर स्थित कर्नाला पक्षी अभयारण्य मुंबईकरों के लिए एक सुंदर और सुकूनभरा वीकेंड डेस्टीनेशन है। खूबसूरत सह्याद्रि पर्वतमाला पर स्थित, यह 4.8 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ घना जंगल है. आप यहां 150 से अधिक प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों और लगभग 37 प्रकार के एवियन प्रवासियों को देख सकते हैं. आकर्षक पिकनिक स्पॉट होने के साथ ही यह जगह मुंबई के पास ट्रैकिंग के लिए दिलचस्प है.

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!