पटना/संवाददाता। बिहार के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमय मौत को लेकर भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि आज तो उपलब्ध सबूतों के आधार पर यह लगभग सिद्ध हो चुका है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई तीनों ने मिलकर जो साक्ष्य जुटाये हैं, उससे यह साबित हो गया है कि बालीवुड के कुछ बड़े प्रभावशाली लोग जिनके तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को सुनियोजित ढंग से मारने का काम किए हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि एमडीएमए एक ऐसा ड्रग है जो पूरे विश्व में प्रतिबंधित है क लेकिन, मुम्बई में खुलेआम बिक रहा है या उपलब्ध हो रहा है।

इसकी चार बूंदे प्रतिदिन सुबह-शाम सुशांत को चाय या काफी में दी जाती थी। जिसका असर यह होता था कि तीन से छह घंटे तक वह बेहोशी की हालत में ही रहता था। तीन से छह घंटे तक उसको बेहोश करके क्या प्राप्त किया जा रहा था। यह जो रिया चक्रवर्ती है, यह गर्लफेंड नहीं है यह एक विष कन्या है। यदि गर्लफ्रेंड होती तो फिर उन्हें खतरनाक ड्रग क्यों पिलाती क पहले भी राजा-महाराजाओं द्वारा रखे जाने वाले विष कन्याओं का नाम सुना होगा आपने। अब बालीवुड भी ऐसे ही विष कन्याओं को पैदा कर रहा है और ऐसी विष कन्याओं का उपयोग लोगों को मारने-मरवाने में किया जा रहा है, इसका पदार्फाश होना ही चाहिए।