चंदवा/संवाददाता। वैश्विक महामारी कोविड-19 आपदा को लेकर लगभग 2 माह तक पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे श्रमिकों का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के ईट भट्ठा में विगत 2 माह से अधिक समय से फंसे मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला एक पखवारे से लगातार देखने को मिल रहा है।

घर वापसी के बाद स्वास्थ्य जांच को लेकर चंदवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन दूसरे प्रदेशों से आए सैकड़ों पहुंच रहे है। जिन्हें प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन या तो होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। वही दूसरे प्रदेश से लगातार हो रहे श्रमिकों के घर वापसी व लॉकडाउन में मिले रियायतों के बाद बाजार में बड़ी रौनक ने लोगो के बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को और बढ़ा दिया है। बावजूद इसके बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रहे हैं।