जमुई [सोनो ] बुधवार को स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने प्रखंड के बोझायत, नैयाडीह, अड़वड़िया ,किशनमनटाँड़ ,मुसहराटाँड़ ,महेश्ररी, भलसुमिया, रजौन सहित दर्जनों गांवों की क्षैत्रीय भम्रण की।क्षेत्रीय भम्रण के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है।सिर्फ सुशासन की ढिढ़ोरा पीट रहे हैं। आये दिन हत्या अपहरण, बालात्कार, लुट खसौट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज अन्य राज्यों से आये मजदूर को रोजगार सरकार मूहेया नहीं करा रही हैं और भोजन के लिए तड़प रहे हैं।युवाओं में बेइंतहा वेरोजगारी समस्या है जिसे सरकार रोजगार देने में सफल नहीं हो पा रही है। क्षेत्र की विकास के प्रति कृतसंकल्प है ।क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछाया दिया हूँ फिर भी लोगों को नजर नहीं आते हैं। काम करने में भरोशा रखते हैं हल्ला मचाने में नहीं। पाँच बर्ष के दौरान किसी को परेशान नहीं किये और नहीं खुद टिकेदारी की हूँ। क्षैत्र मे किसनों के लिए दर्जनों तालाब की निर्माण करबाया हूँ । जात पात की राजनीति के आरोप लगाने वाले खुद जात पात और धर्म की राजनीति करके अपने रोटी सेंकने में लगा है। चुनाव के समय बहुत तरह की प्रलोभन देकर राजनीति करगें इस लिए लोभ में फँसना नहीं है। कोरोना वायरस की बैश्विक महामारी में अन्य राज्यों से आये प्रवासी को सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा रहे हैं और दिहाड़ी मजदूर के सामने भोजन की समस्या हो गई है। इस अवसर पर राजद युवा नेता विजय शंकर यादव ,रजौन मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह ,पूर्व मुखिया नकुल यादव , महेंद्र यादव, बंगाली यादव, अवधेश बर्णवाल, प्रदीप बर्णवाल, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, असलम अंसारी, इदो मियां, सीताराम यादव ,जानकी यादव ,दशरथ दास, पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव ,धरम यादव, चुरामन यादव पूर्व पार्षद पोषण यादव, मंटु यादव ,नुनेश्वर शर्मा ,सुरेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।