चकाई -:
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन बीएलओ के साथ में प्रखंड कार्यालय में की बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर चकाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद के नेतृत्व में आज प्रखंड कार्यालय में एक बैठक बीएलओ के साथ की गई बैठक में चकाई प्रखंड के हर एक बूथों का बीएलओ के माध्यम से जायजा लिया गया और किस-किस बूथ में क्या क्या समस्या है और उसका निदान कैसे होगा यह सभी सेक्टर वाइज़ लिया गया की जिस बूथ में पानी का दिक्कत आने जाने का दिक्कत या मतदान के दिन किसी भी तरह की बूथों पर जो परेशानी होगी उसको लेकर यह बैठक की गई थी इस बैठक में सभी बूथों का अवलोकन किया गया बैठक में अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी चंद्चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ने भी अपना अपना सुझाव दिया और यह निर्णय लिया गया कि होने वाले 28 तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है ताकि कहीं से भी अगर जो भी बात सामने आएगी उसके लिए प्रशासन यथासंभव नियमानुसार काम करने के लिए तत्पर है