देवीपुर/सवांददाता। प्रखंड क्षेत्र बाघमारी पंचायत के अन्तर्गत भलुआ आदिवासी गाँव के निवासी विधवा महिला मझली देवी उम्र 70 वर्ष एक विकलांग बेटा छोटा मरांडी उम्र 41 है। गौरतलब हो कि मझली देवी की पति कई सालों गुजर जाने से इस परिवार काफी बेसहारा हो गया है। जानकारी मिली है। कि इस परिवार के पास कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। और सरकारी योजना से वंचित भी है छोटा मरांडी ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत सेवक से विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, पीएम आवास को लेकर संपर्क किया गया लेकिन विभाग कर्मी और जनप्रतिनिधि के द्वारा आश्वासन के रूप में विश्वास बनकर रह गया मौके पर इस मामले को लेकर समाजसेवी आरजेडी प्रखंड उपाध्यक्ष गंगाधर यादव ने पीड़ित परिवार लोगों के द्वारा एक आवेदन बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिया है। और आवेदन में जिक्र किया है। की सरकार के द्वारा चल रही हो जना का लाभ दिया जाए ताकि पीड़ित परिवार राहत मिल सके।