गया : गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के ए.पी काॅलनी स्थित विद्या मेटरनिटी एवं सर्जिकल होम प्रा० लि० अस्पताल में कंपाउंडर, स्टाफ और नर्स द्वारा ऑपरेशन करने का बेहदशील मामला सामने आया है। पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता महिला की जान ले ली गई। बता दें कि बोधगया थाना क्षेत्र के अमवाॅ ग्राम निवासी विकास कुमार ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए कल रात्री में विद्या मेटरनिटी एवं सर्जिकल होम प्रा० लि० अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर, स्टाफ और नर्स द्वारा इलाज करने के दौरान मौत हो गई।

इस बाबत मृतक के पति विकास कुमार ने बताया कि, डॉक्टर की अनुपस्थिति में मेरी पत्नी का डिलीवरी स्टाफ पुष्पा कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं छोटू कुमार के द्वारा छोटा ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन करने के बाद बच्चा का जन्म हुआ, लेकिन मेरी पत्नी को गलत उपचार के कारण रक्त बहने लगा और उसकी मृत्यु हो गई। जबकि झूठा आश्वासन देकर बोला गया कि अभी ऑपरेशन चल रही है लेकिन बाद में पता चला कि अस्पताल में डॉक्टर है ही नहीं थी। पीड़ित परिवार इस संबंध में रामपुर थाना में एफ।आई.आर दर्ज करवाया है। जब इस संबंध में अस्पताल के महिला डॉक्टर पूनम सहाय से जब इस मामले में पक्ष जानना चाहा तो बाहर रहने की बात कहीं।


क्या कहते है प्रभारी थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष रामपुर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर पूनम सहाय की अनुपस्थिति में कंपाउंडर, स्टाफ और नर्स द्वारा डिलीवरी करने का लिखित आवेदन आया है एफ.आई.आर दर्ज कर लिया गया है। जांच में सही पाए जाने पर करवाई की जाएगी।