प्रधानमंत्री एवं शौचालय निर्माण के लिए बीडीओ को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

लातेहार/ब्यूरो : आदर्श आचार संहिता की समाप्ति की साथ ही उपायुक्त राजीव कुमार केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचांने को लेकर हेरहज प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम से प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली एवं प्रखंड में संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सड़क समेत अन्य योजनाओं को प्राथमिकता के साथ गांव में पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त राजीव कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने बताया कि जिले प्रखंड में अबतक 746 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य मिला था जिसमें 693 आवास निर्माण का पूर्ण कर लिया गया है. जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने बचे आवास निर्माण को भी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने वैसे गांव जहां सड़क की कमी है वहां प्राथमिकता के तौर पर सड़क निर्माण करवाने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कुमार ने बीडीओ को निर्देशित किया कि वैसे गांव एवं टोले की सूची बनाए जा पानी की किल्लत है वहां पानी पहुंचाए और इसे प्राथमिकता से पूरा करें. इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सभी विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र समेत सोलर टंकी से पानी व्यवस्था दूरूस्त करने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को गांव से पलायन रोकने को लेकर मनरेगा योजना प्रत्येक गांव में संचालित करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विकास में आने वाले समस्या से भी अवगत कराया गया जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने समस्या समधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम,आशीष पाण्डेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना को गति देने का दिया निर्देश : विकास योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना की भी जानकारी ली एवं प्रखंड के सभी किसान को इसका लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सोलर प्लेट की चोरी पर कार्रवाई का निर्देश : हेरहंज प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त राजीव कुमार को बीडीओ श्रवण राम के द्वारा सोलर प्लेट की चोरी किए जाने की जानकारी दी गई. जिस पर उपायुक्त ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए एसपी प्रशांत आनंद से बात कर चोरी की घटनाओं पर अंकूश लगाने एवं घटना में संलिप्त लोगों को तत्काल गिरपतार करने की बात कही.