दुमका : संताल परगना महाविद्यालय दुमका के वनस्पति विभाग द्वारा नये सत्र में सेम्स्टर-1 के छात्र-छात्राओं का स्वागत और पूर्व के छात्र-छात्रओं से आपसी परिचय और संवाद को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एस.पी. काॅलेज के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है और इससे नये और पुराने छात्र-छात्रओं के बीच जहाँ ओर आपसी परिचय और संवाद होगा वहीं दूसरी ओर अध्ययन-अध्यापन से लेकर अनुशासन तक की सीख भी मिलेगी।
वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एस.एल.बौंडिया के मार्गदर्शन में संबंधित विभाग के छात्र-छात्रओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गीत-संगीत नृत्य से लेकर चर्चा-परिचर्चा एवं अन्य गतिविधयों के माध्यम से मिस्टर फ्रेसर और मिस फ्रेसर का भी चुनाव किया गया। कार्यक्रम में उर्मिला एण्ड ग्रुप ने संताली नृत्य प्रस्तुत किया और सुष्मिता हेम्ब्रम ने गीत प्रस्तुत किया। मिस्टर फ्रेसर के रूप में जहाँ विप्लव मंडल का चुनाव किया गया वहीं रोशन आरा को मिस फ्रेसर चुना गया। प्राचार्य ने दोनों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत सेन, हिन्दी विभागध्यक्ष डाॅ. खिरोधर यादव, डाॅ. विनीता अतीश, अतीश दिपांकर एवं डाॅ. उमा भारती ने छात्र-छात्रओं को संबोधित किया और पर्यावरण असंतुलन के इस वातावरण में वनस्पति विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। साथ ही एक आदर्श और अनुशासित विद्यार्थी बनने की प्रेरणा भी दी। आयोजन को सफल बनाने में वनस्पति विज्ञान के छात्र राज सिंह, अन्ना एलिस मराण्डी, सुष्मिता हेम्ब्रम, राजीव सोरेन आदि प्रमुख थे। मंच संचालन जगन्नाथ गिरि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विभागध्यक्ष एस.एल.बौंडिया ने किया।