चकाई -:
लोहसिंगना निवासी राहुल पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत ग्रामीणों नेकहा N H 333 को किया घंटो जाम
आज
लोहसिंगना निवासी राहुल पासवान की सड़क दुर्घटना ट्रकट्रेलर से टक्कर लग जाने के कारण बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना इतना दर्दनाक था कि शव को पहचानना तक मुश्किल था जब ग्रामीणों ने देखा तो पहचान नहीं सके कि वह लोसिंगना के निवासी राहुल कुमार पासवान है वही जैसे ही पता चला की पासवान लो सिंगर निवासी हैं तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया वही जिला परिषद सदस्य राम लखन मुर्मू ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम किया साथ ही प्रशासन से मांग किया कि उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं ऐसे में अगर मुआवजा मिलता है तो बच्चों के लिए राहत होगा नहीं तो बच्चे और परिवार भूखे मरने को मजबूर होंगे हालांकि चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घटना तो जो होना था हो गया हम आगे बात कर रहे हैं मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया