देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर से लोजपा के प्रत्याशी बजरंगी महथा ने जनसंर्पक किया । जनसंर्पक के दौरान बजरंगी महथा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता ने भी दौरा किया । इस दौरान उन्होंने कुण्डा, पाण्डेय दुकान, भितिया, भिखना, मंझियाना, सुन्दरी, कटिया, ठाढी, दुर्गपुर, साप्तर, बढी टोला, पढमपुर, छिट कटिया, डोमामारनी का दौरा किया ।

वे सभी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके परेशानियों से अवगत हुए। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि यहां से जीत के बाद वो अपने सारे किए वादों को पूरा करेगें ।

हमें जनता अपना चौकीदार बनाएं

साथ ही  प्रत्याशी बजरंगी महथा ने लोगों से कहा कि आप हमें अपना चौकीदार बनाए । हम सभी मूलभूत सुविधा को धरातल पर लायेंगे। आप लोग अपना आशीर्वाद और वोट देकर हमें जीताए । इस मौके पर लोगों ने बजरंगी महथा को माला पहना कर अपना समर्थन दिया