Your SEO optimized title

लोगों की सेवा करता रहा हूँ, अब चाहता हूँ आशीर्वाद

लोगों की सेवा करता रहा हूँ, अब चाहता हूँ आशीर्वाद
  • वार्ड ही नहीं, पूरे देवघर नगर की जनता है मेरा परिवार, करूंगा सबकी मदद
  • सुख-दुख में हमेशा बिना किसी भेद के सबकी करता रहा हूँ सहायता
  • वार्ड नंबर 36 से चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी जताते हुए आशीर्वाद की चाह
  • बिजली, सड़क, नालों के उचित इंतज़ाम को लेकर रहेगी मेरी प्राथमिकता


देवघर : भारतीय संस्कृति में हमेशा से शक्ति की आराधना होती रही है। चुनावी राजनीति में भी जनता उन्हें ही प्राथमिकता देती रही है जो कर्म के साथ ही सार्थक सकारात्मक वीरता की पहचान रखते हैं। वार्ड नंबर 36 में सिकंदर खान जाने-पहचाने चेहरे हैं। परिचय के विशेष मोहताज़ वे नहीं हैं। वे हमेशा यहां के चर्चित व्यक्ति रहे हैं। अब वे समाजसेवा को बड़े आयाम देने के लिए राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। देवघर नगर निगम चुनाव इसी वर्ष के पूर्वार्ध में तय है। वे इसी चुनाव से राजनीति में प्रवेश की रूपरेखा बना चुके हैं। इन्हीं विषयों को लेकर पिछले दिनों उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी स्थिति स्पष्ट की।

सिकंदर खान वार्ड नंबर 36 से पार्षद के चुनाव में अपनी पत्नी आयशा खान को उम्मीदवार बना रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे 20 वर्षों से लगातार लोगों की सेवा करते रहै हैं और अब चाहते हैं कि उन्हें भी जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो। सिकंदर ने कहा कि वार्ड ही नहीं, पूरे देवघर नगर की जनता उनके लिए परिवार के समान है और वे सतत सबकी मदद के वास्ते तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के आपसी विवाद को सुलझाने हेतु हमेशा से सिकंदर खान ने सत्य का साथ दिया है। इसी कारण उन्हें जनता के बीच प्रसिद्धि मिली और समर्थकों की चाह पर ही वे अपनी दावेदारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं।

सिकंदर खान ने कहा कि सुख-दुख में हमेशा बिना किसी भेद के वे सबकी सहायता करते रहे हैं। इस राह में उन्होंने कभी जाति-धर्म को महत्व नही दिया। जन्म से लेकर मरण तक वे सबके साथ सुख-दुख में खड़े रहे। सिकंदर ने कहा कि वार्ड नंबर 36 से चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी जताते हुए मुझे सबसे आशीर्वाद की चाह है। विश्वास है कि जिस निर्लिप्तता के साथ उन्होंने सबका साथ दिया है, उसका सम्मान रखते हुए सभी उन्हें समर्थन देंगे। साथ ही ये भी वादा किया कि यदि आयशा खान चुनाव जीतती हैं तो आगामी 5 वर्षों में वार्ड नंबर 36 देवघर ही नहीं पूरे राज्य का सबसे आदर्श वार्ड के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।

सिकंदर खान ने कहा कि देवघर के विकास को लेकर चाहे जिस स्तर से जो दावे किए जा रहे हों, लेकिन सत्य यही है कि यह नगर अब भी विकास की बाट जोह रहा है। अब तक सबने अपने स्तर से अच्छा प्रयास किया है लेकिन कमी बरकरार है। बाधाएं कई हैं लेकिन उन्हें गिनाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है यदि स्वयं प्रयास नहीं किया जाए। हम सब मिलकर एक सुंदर -सम्पन्न देवघर बनाएंगे। सिकंदर खान ने कहा कि बिजली, सड़क, नालों के उचित इंतज़ाम को लेकर उनकी प्राथमिकता स्पष्ट है। साथ ही ये वादा भी है कि सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की वे अपने स्तर से पहल करेंगे। उन्होंने दोबारा स्पष्ट किया कि वे समाजसेवा की चाह से राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, दूसरी कोई इच्छा नहीं है तथा इसके लिए उन्हें सबका साथ चाहिए।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!