• निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव हमारी प्राथमिकता : राजीव कुमार
  • हर गतिविधि पर रहेगी हमारी नजर : प्रशांत आनंद

लातेहार/बद्री गुप्ता : 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करवाने के लिए मतदान कर्मियों को बूथों पर भेजने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार एवं एसपी प्रशांत आनंद ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जिले में निष्पक्ष,सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को जिले के 679 बूथों पर चुनाव कराया जाना है जिसको लेकर मतदान कर्मियों को मतदान करवाने के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में कुल 3207 मतदान कर्मियों को मतदान कार्य में लगाया गया है। श्री कुमार ने बताया कि 73 बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से हेलीकाॅप्टर के माध्यम से सभी मतदान कर्मियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के बनाएं गए नियम के तहत ही चुनाव कार्य संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता को लेकर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 66 मतदान केन्द्र पर वेबकांस्टिंग,110 पर बूथ पर वीडियोग्राफी एवं 112 बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि जिले में हो रहे मतदान पारदर्शी हो सके। एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि सुरक्षित मतदान हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 46 सीआरपीएफ एवं अन्य कंपनी पहुंच गए है। जिन्हें बूथों एवं कलस्टरों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। श्री आनंद ने चुनाव में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि नक्सली एवं अन्य संगठन समेत वैसे जो मतदान कार्य को प्रभावित कर सकते है उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा निदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों को रोकने के लिए जिले में चेकनाका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव प्रभावित करने वाले की शंका हो तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते या कंट्रोल रूम में इसकी सूचना तत्काल दें. ताकि कोई भी ऐसी घटना को रोका जा सके। प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार एवं एसपी प्रशांत आनंद ने 29 अप्रैल को होने वाले महापर्व में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागी बनने एवं जिले में शतप्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक,एपीआरओ नेहा तिवारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।