Your SEO optimized title

लोकसभा आम चुनाव 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा आम चुनाव 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी

● चुनाव प्रक्रिया संचालन में कार्यरत आप सभी अधिकारियों व कर्मियों की अहम भूमिका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

● चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर कर्मचारी की चुनाव के सफलतम समापन में अहम भूमिका होती है.

● सभी मतदान केंद्रों एवं कलस्टरों पर पानी, बिजली, शौचालय चिकित्सा के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध.

● जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

देवघर/संवाददाता : देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में इस बार ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके उपयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी पूर्व में आप सभी को प्रशिक्षण में दी गई है. ऐसे में आप सभी मतदान को सुचारू तरीके से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात हर कर्मचारी इनके संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षण की बातों को याद रखे. उन्होंने कहा कि मतदान शुरू होने से 1 घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष माॅक पोल करवाया जाएगा. चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी. इसके अलावे उन्होंने सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, माॅक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा 19 मई को मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

IMG 20190518 WA0024


इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी माइक्रो आब्जर्वर के कार्यो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक, सकारात्मक एवं सुधारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है. माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि उन्हें पी.सी.सी.पी का नम्बर, वाहन ईंधन, नियुक्ति पत्र, 18 बिन्दु वाले प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को यह सुनिश्चित कराना है कि अगर मतदान कार्य में कहीं कोई गलती ना हो. किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर वे संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावे उन्होंने कहा कि सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही महिला मतदान कर्मियों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे.

IMG 20190518 WA0025

सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी.
इसके अलावे उन्होंने बतलाया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में 125 कर्मचारियों को प्रतिनुक्त किया गया जो समय-समय पर आप सभी को फ़ोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे. इसके अलावे उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहाँ से मशीनों को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते मे बिना वजह के ना रुके. प्रयास करे कि गंतव्य स्थान पर पहुच कर ही रुके.
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी आप सभी की सुविधा हेतु मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनुक्त किया गया है.

IMG 20190518 WA0022

इससे अलावे उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठा कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने चुनाव कार्य मे प्रतिनुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव,2019 में अपने कार्यशैली और मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मिशाल कायम करें.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश के साथ सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!