गोमिया/संवाद-सूत्र।   बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह एवं गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल द्वारा आईईएल थाना चेकनाका पहुंचकर गतिविधियों का जायजा लिया। शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन निरंतर क्षेत्र की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहा है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर एसडीएम बेरमो व गोमिया सीओ द्वारा आईईएल थाना पुलिस के साथ भ्रमण कर लोगों को शासन के दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए निर्देश दिया गया। लोगों को मास्क एवं फेस कवर का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई। वहीं क्षेत्र में संचालित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर बिना मास्क के बैठे सेल्समैन को हिदायत देते हुए दुकान को बंद करा दिया गया। साथ ही साथ जो व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर डबल अथवा ट्रिपल सवारी कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। जो लोग बिना फेस कवर और हेलमेट के बिना रोड पर दिखाई दिए उन्हें पुलिस द्वारा समझाइश देकर निरंतर इसके उपयोग करने की भी सलाह दी गई। गोमिया बैंक मोड़ में अंचलाधिकारी मंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम निरंतर लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ।एसडीएम बेरमो ने पुलिस टीम को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन सख्ती से कराना सुनिश्चित किया जाए जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनकी विशेष निगरानी की जाए। बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों को तत्काल जनपद में संचालित समस्त सुविधाओ से लैस क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज कर उनका प्रथम स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। मौके पर आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो सदलबल मौजूद थे।