देवघर: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया मे तबाही मची हुई है। भारत में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार के बाद अब झारखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पूरे देश को 21 दिनों के लिएलॉक डाउन किया गया है।  ताकि कोरोना वायरस का खतरा और ज्यादा न फैल सके। लेकिन इन सबके बीच कोरोना के वजह से लॉक डाउन लगने के बाद कई अन्य समस्याएं भी उत्तपन्न हो रही है। दैनिक मजदूर जो रोज कमाकर रोज खा कर अपना जीवनयापन करते हैं। उनके लिए समस्या और ज्यादा बढ़ गयी है। वो खाने पीने तक को असमर्थ हो गए हैं।

लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे लोग हैं जो अपनी दरियदिली दिखा रहे हैं। लोगों की मदद कर रहे हैं। असहाय लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था दे रहे हैं। कोरोना वायरस के वजह से लगे लॉक डाउन के दौरान जहाँ हर कोई अपने अपने क्षमता अनुसार हर जरूरतमंद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाकर मदद करने की जुगत में लगे है।

वहीं इस क्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष एवं  देवघर के जाने माने समाजसेवी जनसेवक सुनील खवाड़े ने भी लगातार इस कड़ी धूप में भी गांव गांव जाकर जरूरतमन्दों तक खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं। समाज सेवी सुनील खवाड़े की माने तो तो उनका बस एक ही उद्देश्य है कोई भूखा न सोये, वितरण किये जाने वाले खाद्य सामग्री में चावल दाल आटा चूड़ा आलू सहित कई सामग्री जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सुनील खवाड़े के साथ वीरेंद्र अग्रवाल प्रकाश भारद्वाज राहुल तिवारी नीतीश राजपूत अजय कुमार सहित कई लोग इस आपदा की घड़ी में नेक कार्य मे लगे हुए हैं सबसे बड़ी बात खाद्य सामग्री वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिनिंग का  पालन भी बखूबी किया जा रहा है।