लखीसराय : बिहार के लखीसराय के अशोकधाम मंदिर में मची भगदड़ के चलते एक कांवरिया की मौत हो गई और दर्जनों बेहोश हो गए। सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते रविवार रात से ही मंदिर में जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सोमवार सुबह तक भीड़ और बढ़ गई। भोर में सुबह तीन बजे ही लाखों की संख्या में लोग अशोकधाम पहुंच गए।

सुबह करीब 8 बजे भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ दी। इसके बाद अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं हुई थी, जिसके चलते स्थिति बिगड़ गई। मृतक कांवरिया की पहचान नहीं हुई है। वहीं, बेहोश श्रद्धालुयों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।