गोमिया। गोमिया प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर स्थित पीएमएस में बने आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमण की शंका पर बीती मध्य रात्रि फरीदाबाद से आए हुए 21 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई और पिट्स में क्वारेंटाइन किया गया। इसी प्रकार शुक्रवार दोपहर में छतीसगढ़ और गुजरात से 22 और लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया। इस बाबत बढ़ती संख्या को देखते हुए बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सेंटर का प्रखंड पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को अनिवार्य रुप से प्रखंड में बनाये गये क्वॉरेंटाइन कैम्प मे रखना है। एसडीएम ने कहा कि आज आए प्रवासियों में पेटरवार, कसमार और जरीडीह प्रखंड के अलावे गोमिया के लोधी पंचायत के भी लोग हैं। सभी 43 प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद गोमिया स्थित आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है सभी मजदूर बंगलोर, फरीदाबाद, गुजरात, छत्तीसगढ़ से लौटे हैं। ये सभी उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा है। कहा कि ये सभी मजदूरों को कोरोना सिम्टम्स व विभिन्न प्रदेशों के रेड जोन एरिया से लौटे है जिस कारण संदेह के आधार पर क्वारेंटाइन किया गया है। बताया कि अभी और भी कई लोग विभिन्न प्रदेशों के रेड जोन एरिया से लौट रहे हैं। जहां उक्त लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उनके घर भेजे जाने के मामले में निर्णय लिया जाएगा। कहा कि संदिग्धों संख्या इसके साथ ही आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटियों की संख्या ज्यादा होने के करण आईईएल रिसेप्शन सेंटर में भी जगह तलाशी गयी है वैकल्पिक तौर पर 25 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर वहां भी शिफ्ट होगी। इस दौरान उन्होंने गोमिया के अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल में साथ रिसेप्शन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
बता दें कि बुधवार को 43 संदिग्धों के रखे जाने के बाद संदिग्धों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी है। चार मई को लाए गए बरई नावाडीह के चार क्वारेंटी का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला द्वारा उनको होम क्वारेंटाइन का निर्देश देते हुए छोड़ दिया गया। डॉ. बारला ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में बार बार सर्वे चल रहा है। सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए गए 50 लोगों के सैम्पलिंग किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर गोमिया सीआई सुरेश बरनवाल, सेंटर के वरीय पदाधिकारी सह बीईईओ अमिताभ झा, आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो सदलबल उपस्थित थे।