रियाल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिदान क्लब में अपनी स्थिति बरकरार रखने के लिए अब आखिरी दांव चलने पर जोर लगा रहे हैं। ये दांव है- स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा। पोग्बा अभी मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा हैं। जिदान पूरी कोशिश में लगे हैं कि उन्हें रियाल मैड्रिड में लाया जा सके। जिदान के लिए मुश्किलें रियाल की एटलेटिको के हाथों 7-3 की हार के साथ शुरू हुईं। इस हार के बाद जिनेदिन ने टीम के किसी खिलाड़ी से बात नहीं की। वे सीधे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चले गए और आकर टीम बस में चुपचाप बैठ गए। तबसे उनकी टीम से बातचीत बंद है।
खिलाड़ी भी जिदान के इस रवैये से खुश नहीं हैं। इससे पहले गैरेथ बेल वाला प्रकरण भी हो चुका है। उस वक्त तो जिदान पर किसी ने उंगली नहीं उठाई, लेकिन अब टीम के खराब प्रदर्शन और खिलाड़ियों की नाखुशी के कारण टीम मैनेजमेंट भी जिदान से खफा है।
जिदान ने पोग्बा को लाने का वादा किया था
अब जिदान को उम्मीद है कि पॉल पोग्बा को टीम में लाकर वे टीम भी मजबूत कर पाएंगे और मैनेजमेंट के सामने अपनी स्थिति को फिर मजबूत कर सकते हैं। जब जिदान को रियाल के मैनेजर के तौर पर दूसरा कार्यकाल दिया गया था, तो उनसे वादा किया गया था कि पोग्बा को टीम में लाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। अब जिदान टीम मैनेजमेंट को उनका वही वादा याद दिला रहे हैं।
रियाल के 64% फैन्स चाहते हैं कि जिदान हट जाएं
मार्कापोल नाम की सर्वे कंपनी ने रियाल के 1.80 लाख फैन्स के बीच टीम के मैनेजर को लेकर सर्वे कराया। नतीजा निकला कि 64% फैन्स चाहते हैं कि अगले सीजन से पहले ही जिदान को हटा दिया जाए। इनका मानना है कि जिदान अब क्लब के खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।