देवघर/संवाददाता।
नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ निवासी इंजीनियरिंग के छात्र राहुल चौधरी की अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त एक और आरोपी जसीडीह थाना क्षेत्र के बदनाटिल्हा निवासी शुभम कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मामले का एक आरोपी शुभम सिंह देवघर बाजार में इधर-उधर घूम रहा है। सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा देवघर बाजार से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि 7 अगस्त को राहुल के दोस्त विकास मरीक ने फोन कर उसे नंदन पहाड़ बुलाया। जिसके बाद वह अपने घर से निकलकर नंदन पहाड़ पहुंचा। जहां पहले से मौजूद विकास मरीक व उसके अन्य दोस्तों ने पूर्व से बनाए योजना के तहत फिरौती लेने के उद्देश्य से उसका अपहरण कर लिया। उसके बाद उनलोगों ने साथ मिलकर पार्टी भी की। बाद में उसे रखने का जगह नहीं मिलने पर उसी दिन जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी कौवादह स्थित एक जोरिया के समीप लेजाकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसका शव नदी में गाड़ दिया।

राहुल की हत्या करने के बाद भी आरोपी राहुल के पिता पप्पू चौधरी को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे। 8 अगस्त को राहुल के पिता पप्पू चौधरी ने नगर थाना पहुंचकर पुत्र के अपहरण कर लेने व फिरौती मांगने को लेकर शिकायत दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस राहुल की तलाश कर रही थी। बाद में खोजबीन के क्रम में राहुल का शव जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी कौवादह से बरामद किया।