नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘‘भयानक’’ बयान की निन्दा की और कहा कि यह शर्म की बात है कि कांग्रेस नेता महिलाओं की गरिमा को भूलकर बोल रहे हैं। अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा करने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण से एक पत्रकार ने झारखंड में राहुल गांधी द्वारा एक जनसभा के दौरान की गई इस टिप्पणी के बारे में पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ का वायदा किया था, लेकिन ‘‘जहां भी आप देखते हैं, अब आप ‘रेप इन इंडिया’ पाते हैं।’’ सीतारमण ने कहा कि गांधी ने ‘‘भयानक’’ बयान दिया है। उन्होंने कहा, यह शर्म की बात है कि कांग्रेस का एक नेता महिलाओं की गरिमा को भूलकर बोलता है: