महुआडांड़/संवाददाता। प्रखण्ड स्थित शहीद चौक में शुक्रवार को महुआडांड़ कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न गांव से आयें लगभग 50 गरीबों के बीच सूखा राशन पैकेट बांटा साथ ही मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया।

वही रानू खान, अभय मिंज, ने करोना संक्रमण से बचाव के ग्रामीणों को जागरूक किया, शोसल डिस्टेंसिग का पालन करने की बात कही। साथ ही भारत चीन सीमा पर हुए झड़प में हुए शहीद सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रृद्धांजलि दिया। मौके इस्तखार अहमद, रामनरेश ठाकुर, अनिल मनोहर, अजित पाल कुजुर, सुबोद, फ्रांसिसका खाखा, दोमिनी तिर्की, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।