दिल्ली : रात 12 बजे से पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री ने 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की। घर से निकलने में पूरी तरह लगाई पाबंदी, उन्होंने कहा कि 21 दिन संभले नहीं तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। आपकी जिंदगी को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता , जो जहां है वहीं रहे हमें हर हर भारतीय के जीवन को बचाना है। एक व्यक्ति सैकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है, 4 दिन में 100000 नए मरीज आए हैं। कोरोना फैलना शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल पीड़ित देशों से उपाय सीखने की जरूरत चाहे जो हो जाए घर से नहीं निकलना है। कोरोना के फैलने की चैन को तोड़ना है, उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है धैर्य और अनुशासन की घड़ी है, जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है।

पीएम ने देशवासियों से हाथ जोड़कर घर में रहने की अपील की। देश उनके लिए प्रार्थना करें जो बाहर कोरोना से लड़ रहे हैं, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी कठिन हालात में जुटे हुए हैं। सही जानकारी देने के लिए मीडिया एवं पुलिसकर्मियों के लिए देशवासियों से प्रार्थना करने की भी बात कही।
गरीबों की मदद के लिए जुटी है सरकार, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए उपाय किए गए हैं। जीवन बचाने के लिए जरूरी चीजों को प्राथमिकता दें। पीएम ने अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की, बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ना ले।
उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में देश निर्देशों का पालन करेगा, सरकार के सुझाव का पालन करें।

को – कोई
रो- रोड पर
ना – ना निकले।