जमुई,सोनो प्रखंड के रजौन ग्राम में शनिवार को काली मंदिर परिसर में श्री श्री 108 दो दिवसीय महाअष्टजाम का प्रारंभ रजौन मुखिया निरपत साह के समक्ष किया गया।जिसमें सर्वप्रथम 101 कन्याकुमारी के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।वंही मंदिर परिसर के बगल नदी से आचार्य पंडित आनंद पांडे मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण किये, श्रद्धालुओं के जयकार से वातावरण भक्ति में हो गया। पूजा में यजमान की भूमिका में मुसो राय थे मौके पर पूजा समिति के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता हीरा साह दिलीप साह गोपाल साह सुधीर साह राजकुमार साह तेजो साह ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।इस अष्टयाम का समापन सोमवार को दोपहर हवन के साथ किया जाएगा,उसके बाद कुमारी कन्या का भोज भी आयोजन किया जाएगा।