देवघर/संवाददाता : अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज रेड क्राॅस सोसाइटी की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा गया कि देवघर जिला अंतर्गत समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाय, ताकि उसके माध्यम से ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि रक्तदान हेतु अधिक से अधिक युवाओं व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाय, ताकि वे आगेे आकर रक्तदान करें। रक्तदान वास्तव में महादान है क्योंकि जब हम रक्तदान करते हैं तो इससे न हम सिर्फ दूसरों का जीवन बचाते है बल्कि यह हमे स्वयं भी स्वस्थ्य रखता है।
इस दौरान सिविल सर्जन द्वारा कहा गया कि रक्तदान शिविर लगाने हेतु उनके द्वारा मैन पाॅवर व उपकरण सहित हर संभव सहयोग की जायेगी एवं यह प्रयास किया जायेगा कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले, ताकि इसके माध्यम से अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा कहा गया कि रक्तदाताओं का एक यूनिफाईड डाटा बैंक तैयार किया जाय, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। इससे समय की तो बचत होगी हींे साथ हीं संबंधित ब्लड ग्रुप के रक्तदाता के ढूढ़ंने में भी सहूलियत हो सके। ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में सभी ब्लड ग्रुप के रक्त उपलब्ध रहने के साथ-साथ संबंधित ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओं की समुचित जानकारी उपलब्ध रहने से आम आदमी को रक्त प्राप्त करने में सहूलियत होगी। अतः हम सभी को चाहिए कि हम सभी आगे आयें और रक्तदान करें।
इसके अलावे आगामी 8.05.2019 को रेड क्रोस सोसाइटी के स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर सिविल सर्जन कृष्ण कुमार सहित रेड क्राॅस सोसाइटी के विभिन्न सदस्य उपस्थित थें।