अभिषेक कुमार राय
देवघर :
बासुकीनाथ धाम से पूजा कर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार गया जिले के दो श्रद्धालुओं को दुमका जिले के जरमुंडी के समीप एक चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालु गया जिले के नई गोदाम थाना क्षेत्र के झील गंज गांव निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार चौधरी और 23 वर्षीय कवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए जरमुंडी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद डायल 108 एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर नहीं प्राथमिक उपचार करने के बाद कवि कुमार को भर्ती कर लिया है जबकि विकास कुमार चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संदर्भ में घायल कवि कुमार ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल से जलार्पण करने के लिए सुल्तानगंज से देवघर आए थे। शनिवार को बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण करने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से ही बाबा बासुकीनाथ पर जल अर्पण करने बासुकीनाथ धाम गए थे। बाबा बासुकीनाथ पर जल अर्पण करने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे उसी क्रम में जरमुंडी के समीप पीछे से तेज गति से आ रही एक बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।