Your SEO optimized title

मैं जीतूंगा तो भी यहीं रहूंगा और हारूंगा तो भी यहीं रहूंगा : जगरनाथ

मैं जीतूंगा तो भी यहीं रहूंगा और हारूंगा तो भी यहीं रहूंगा : जगरनाथ
  • महागठबंधन के प्रत्याशी जगरनाथ महतो को समाजिक संगठन शोमुआ का मिला समर्थन
WhatsApp Image 2019 04 28 at 19.34.15 1

बेरमो/विश्वकर्मा भारती : शोमुआ ने रविवार को अपने प्रधान कार्यालय संडेबाजार में कार्यक्रम आयोजित कर गिरीडीह लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी जगरनाथ महतो का गर्मजोशी से स्वागत कर यह घोषणा किया कि समाजिक संगठन शोषित मुक्ति वाहिनी गरीबों व आम लोगों के सुखःदुखः में उपस्थित होने वाले महागठबंधन के प्रत्याशी जगरनाथ महतो का समर्थन करेगा. इस दौरान शोमुआ सुप्रीमो सुबोध सिंह पवार ने अपने कार्यकर्ताओं से अह्वान किया कि आज से ही शोमुआ के कार्यकर्ता जगरनाथ महतो के पक्ष में डोर-टू-डोर घूमकर तीर धनुष छाप पर बटन दबाने का अपील करेंगे और भारी मतो से जगरनाथ महतो को विजय बनाने का काम करेंगे.

WhatsApp Image 2019 04 28 at 19.34.15


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने कहा कि मैं समाजिक संगठन शोमुआ के विश्वासों को कभी टूटने नही दूंगा. पूरे देश में मोदी सरकार के प्रति निराशा का महौल है, आज लोकतंत्र खतरे में है, अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा है, रोजगार के नाम पर युवाओं को छला गया. मैं जात पात की राजनिति नही करता, हमारे पास जो भी जनता आती है मैं उनकी समस्याओं का समाधान करने का हर सम्भव प्रयास करता हूं. मैं जीतूंगा तो भी यहीं रहूंगा और हारूंगा तो भी यहीं रहूंगा. कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल गिरीडीह लोकसभा प्रभारी मो0 आरिफ ने अपने देश भक्ती गीतों से कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहे. मौके पर  जिला परिषद सदस्या चिंता देवी, झामुमो के हिरालाल मांझी, अनिल अग्रवाल, बैजनाथ महतो, जयनाथ तांती के अलावे सैकडो शोमुवा कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!