शेरघाटी/गया/संवाददाता : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षो के बीच मारपीट हुई. घटना में लगभग आधा दर्जन घायल बताये जाते है. मामला चेरकी पंचायत के गांव चेरकी टेकरी से जुडा है. घटना का कारण रात के दौरान गांव के गली मे स्थित एक शौचालय पर बैठने को लेकर बताया जाता है. एक पक्ष का आरोप गांव के ही कुछ शरारती लोगों उक्त स्थान पर बैठकर गुजरने वाली महिलाए पर अश्लील तंज कसना बताया जाता है. घटना की रात रामाशीष पासवान एवं अन्य के द्वारा जिसका बिरोध किया गया. पहले दोना पक्षो के बीच तू-तू मै-मै हुई तदोपरान्त दोनो पक्षो के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडा लेकर उलक्ष गयें. जिसमे दोनो पक्ष के कुल आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गयें. घटना के लेकर दोनो पक्ष की ओर से शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके आरोप में शेरघाटी थाना की पुलिस दोनो पक्ष के कुल पॉच आरोपियो क्रमशः सुरेश पासवान, मुन्ना पासवान, कारू पासवान एवं रामाशिष पासवान के अतिरिक्त एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.