बेरमो/संवाददाता : बोकारो सेक्टर-4 स्थित सिटी सेन्टर के मानसरोवर बैंक्वेट हॉल में उपस्थित जिले के सभी उद्यमियों व व्यापारियों के बीच मतदान करने का का संदेश स्वीप के उप विकास आयुक्त-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी रवि रंजन मिश्रा ने आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दिया.
स्वीप कार्यक्रम के तहत् जिले में चलाए जा रहे वृहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में एक और कड़ी जोड़ते हुए जिला प्रसाशन के द्वारा शनिवार दिनांक 27.04.2019 को  मानसरोवर बैंक्वेट हॉल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों व उद्यमियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि देश की दिशा और दशा तय करने के लिए एक मजबूत व जिम्मेदार सरकार का होना अति आवश्यक है. वहीं एक मजबूत सरकार के निर्माण के लिए हर एक वयस्क (मतदाता) के वोट की अहम भूमिका है. इसलिए सभी वयस्कों को अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी सूझबूझ के साथ करते हुए राष्ट्र को एक उज्जवल भविष्य देने में अपनी भूमिका बखूबी निभानी चाहिए. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के दिन तक विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित कर जिला प्रसाशन मतदाताओं को मतदान के लिए जागृत व प्रेरित करने का कार्य निरंतर करते रहेगा. कार्यक्रम के दौरान चैबल आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मनोज चैधरी, उपाध्यक्ष रंगनाथ उपाध्याय, कोषांध्यक्ष अंजली कुमार, प्रशांत कुमार सहित बहुत संख्या में सदस्य उपस्थित थे.