जदयू नेता एम एलसी संजय प्रसाद पर महिला व्यवसाई पुष्पा कुमारी ने 50 हजार रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाते हुऐ सोनो थाना में आवेदन दिया है इसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुऐ पुष्पा भंडार की प्रोपराइटर पुष्पा कुमारी ने बताया ” जदयू नेता एमएलसी संजय प्रसाद जो वर्तमान में जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्यासी भी है 06 नबंवर के शाम लगभग 05 बजे मेरे प्रतिष्ठान पुष्पा भंडार पर पहुंचे उस समय में घर पर थी मेरे स्टॉफ को भेजकर धर से बुलवाया मै जब अपने जब गोदाम पहुंची तो मुझसे कहने लगे मुझे पहचानती हो मैं संजय प्रसाद हूँ तुम्हें लागातार मैसेज भिजवा रहा हूं समझ में नहीं आता जैसे सारे व्यवसाई मुझे महीने का पैसा देते है उसी प्रकार तुम भी 50 हजार देना शुरू करो वर्ना काम बंद कर दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो ” इतना कहकर चले गए घटना के बाद मैं कुछ देर के लिए सहम गई बाद में धटना की जानकारी अपने परिजनों को देते हुऐ सोनो थाने में आवेदन दिया है वहां से आश्वासन दिया गया है 24 घंटे के अंदर जांच कर अग्रतर कारवाई की जाऐगी।

मुझे कानून पर भरोसा है लेकिन अगर सहयोग नहीं मिला तो में मामले को ‘ महिला आयोग तक ले जाउंगी किसी से डरूंगी नहीं। मामले पर सोनो थाना के एस आई उपेंद्र कुमार जो जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि पीड़िता पुष्पा कुमारी पिता रजनीकांत मिश्रा के तरफ से आवेदन दिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है जानकारी जुटाकर वरीय अधिकारियों को सूचित कर अग्रिम कारवाई की जाऐगी। वहीं मामले पर जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा महिलाओं को इज्जत और सम्मान न देने बाला कोई भी हो अगर प्रताड़ित करेगा तो जांचकर कार्यवाई की जानी चाहिए।ज्ञात रहे कि सोनो थाना क्षेत्र के गल्ला व्यवसाई रजनीकांत मिश्र के कारोबार में उनकी पुत्री पुष्पा कुमारी छोटी उम्र से ही हाथ बंटाती रही है

पढ़ाई के साथ – साथ व्यवसाई में निपुण होने के कारण पिता ने पुत्री के नाम पर ही व्यवसाई शुरू किया जिसका पूरी तरह देखरेख पुष्पा ही करती आ रही थी दोनों पिता पुत्री का कहना है सोनो थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर बड़े गल्ला व्यवसाई है जो कमीशन या रंगदारी देकर काम कर रहे है भय से कोई बोल नहीं पा रहा है हमें भी लगभग छ : माह से संजय प्रसाद के गुर्गे भाष्कर के द्वारा मैसेज मिल रहा था पैसे की मांग की जा रही थी हमलोग टालते रहे थे लेकिन बीते 06 नबंवर को हद कर दी खुद एमएलसी संजय प्रसाद पहुंचकर 50 हजार रंगदारी की मांग की वर्ना अंजाम भुगतने की धमकी डाली अब जब नेता ही रंगदारी मांगने लगेंगे तो हम व्यवसायियों को पलायन करना पड़ेगा वो तो हमारी लड़की ने हिम्मत दिखाई धटना के समय नितिन कुमार , श्रीकांत कुमार , योगेन्द्र पंडित , संतोष सिंह , जयप्रकाश आदि लोगों ने बयान दिया है की मेरे सामने संजय प्रसाद ने पुष्पा कुमारी को पैसे की मांग और धमकी दी है