Your SEO optimized title

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित व आनन्द मोहन की रिहाई नही होने पर 30 अगस्त से शपथ समारोह

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित व आनन्द मोहन की रिहाई नही होने पर 30 अगस्त से शपथ समारोह

पटना/संवाददाता। क्षत्रिय सेवा महासंघ ने शुक्रवार को घोषणा की अगर चुनाव घोषणा पूर्व तक मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित तथा पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई नही हुई तो महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के नेतृत्व में 30 अगस्त से चुनाव में एनडीए के बहिष्कार के लिये शपथ अभियान पूरे प्रदेश में शुरू करेगी। राठौर ने कहा कि इसकी शुरूआत 30 अगस्त को कंकड़बाग में समाजवाद के जनक डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क से करेगी।

शपथ के माध्यम से समाज के लोगो से अपील की जायेगी की महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने व सजा पूरी करने बाले पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई की घोषणा मुख्यमंत्री ने स्वयं की थी। घोषणा के आठ महीने बीत जाने के बाद भी सरकार अपने घोषणा पर अमल नही कर क्षत्रिय समाज के साथ धोखाधड़ी कर रही है।

16 दिनों के आमरण अनशन के बाद भी सरकार चुप रही है। इससे समाज मे आक्रोश ब्याप्त है। अगर चुनाव की घोषणा होने के पूर्व तक दोनों मांगे पूरा नही होती है तो महासंघ चुनाव में एनडीए के खिलाफ वोट डालने का शपथ अभियान चलाती रहेगी।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!