झारखण्ड(देवघर): देवघर विधानसभा क्षेत्र में कल यानी सोमवार को चुनाव होना है: चुनाव सभी प्रत्याशी के लिए परीक्षा जैसा होता है: जिस तरह परीक्षा में बच्चे भगवान को याद करते हैं, ठीक उसी तरह प्रत्याशी भी भगवान के दरबार जाते हैं, और जीत के लिए आशीर्वाद मांगते हैं: इसी क्रम में रविवार को चुनाव से ठीक एक दिन पहले महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश पासवान बाबा मंदिर पहुंचे: इस दौरान पंडा धर्मरक्षणि सभा के महामंत्री श्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने सुरेश पासनाव को बाबा मंदिर में पूजा कराया: साथ ही चुवान में जीत का आशीर्वाद दिया: इस दौरान कई समर्थन उनके साथ मौजूद थे: