देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर से प्रत्याशी महागठबंधन सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने सोमवार को जनसंपर्क किया । इस दौरान उन्होंने जोरमोडीह गांव का दौरा किया। वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। वे सभी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके परेशानियों से अवगत हुए। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि यहां से जीत के बाद सभी परेशानियों को जड़ से उखाड़ फेकेंगे और विकास की धारा को प्रवाहित करेंगे।

इस मौके पर उनके साथ उनके पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे । अभियान के दौरान पूर्व मंत्री को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। वहीं लोगों ने भी उन्हें अपना नेता चुनने का वादा किया । आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में देवघर में मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ।