देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर से महागठबंधन प्रत्याशी श्री सुरेश पासवान के कार्य से प्रभावित होकर कई लोगों RJD का दामन थामा । आपको बता दें कि इस मौके महागठबंधन के चुनावी कार्यालय में जमीर अंसारी मौजूद रहे। वहीं सुरेश पासवान और जमीर अंसारी ने भी RJD में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत कर उन्हें बधाईया दी।
जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार वर्णवाल, रजनीकांत जी, छोटी दास, मनोज केशरी, आशा देवी, अशोक प्रसाद, धर्मेंद्र गिरी, जय प्रकाश केशरी, नियाज़ आलम, राजकुमार केशरी, उपेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, आदि लोगो ने RJD का दामन थामा।