मधुपुर : मधुपुर विधानसभा के लिए आजसू से गंगा नारायण राय ने बिना किसी तामझाम के सबसे पहले आजसू प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। वह अपने गांव आमडीहा से समर्थक और प्रस्तावक के साथ निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ योगेंद्र प्रसाद के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया था। मुख्य सड़क पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी। निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के बाहर दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।