संवाददाता-बबलु कुमार

बोकारो।  कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत स्थित मधुकरपुर ऊपर टोला में माँ मनसा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हूआ। शुक्रवार को मनसा पूजा का संजत, शनिवार को उपवास तथा रविवार को पारण किया गया। पूजा के दौरान मां को फल-फूल, पेड़ा आदि चढ़ाए गए। मध्य रात्रि में निसी पूजा की गई। यह पूजा मुख्य तौर पर तीन दिनों तक चलता है। पहले दिन श्रद्धालु नहाय-खाय करते हैं एवं संयम में रहते हैं। दूसरे उपवास में रहकर रात में माँ की विधि-विधान से पूजा करते हैं। धार्मिक दृष्टि से लोगों का मानना है कि माँ मनसा की पूजा करने से विषैले जीवों के दंश से बचने के लिए माँ मनसा की पूजा की जाती है। परंपरा का विधि विधान पूर्वक निर्वहन किया गया। रविवार को विसर्जन के साथ ही विधिवत रूप से इस पूजन का समापन हो गया। ग्रामीणो का कहना है, की माँ मनसा मंदिर की स्थापना 4 जुलाई सन् 2019 में रंजीत नायक ने अपने ही जमिन पर  सार्वजनिक रूप से पहली पूजा की थी। श्री नायक ने ईस वर्ष ग्रामीणों को सार्वजनिक रूप से  अर्ध निर्मित मंदिर समर्पित करते हुए।  ग्रामीणों के सहयोग से माँ मनसा की पूजा अर्चना की जिससे ग्रामीणों में हर्षोल्लास देखा गया। ग्रामीणों ने माँ मनसा पूजा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।