संवाददाता-बबलु कुमार

बोकारो।  कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में ग्रामीणों के लिखित आवेदन के बाद अंचलाधिकारी  राजीव कुमार ने  वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते एवं बीमारी की चैन को तोड़ने के लिए कुछ दनो के लिए सप्ताहिक बाजार बंद करवाया था। जिसे पुनः रविवार को अंचलाधिकारी श्री कुमार ने मधुकरपुर आकर पूर्व में लगने वाले बाजार के स्थान से लगभग 200 मीटर आगे जमिन मालिक के सदस्य जानकि मुंडा के अनुमति के बाद अंचलाधिकारी ने उक्त जमिन (मैदान)  में बाजार लगवाने एवं  बाजार में बैठकर सब्जी बेचने वालों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ईसके लिए लगभग 2-2 मिटर की दूरी में चुना से चिन्हित किया गया। और ग्रामीणों के लिए यह भी निर्देश दिया गया कि बिना कारण घर से बाहर ना निकले।  घर में रहें-सुरक्षित रहें। वही कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। अगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किसी ग्रामीणों द्वारा या सब्जी बेचने वाले किसानों द्वारा नहीं पालन किया गया तो कानूनी कार्रवाई  की जाएगी।