दुमका/मुकेश मिश्र : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं। लोगों को इस विकट परिस्थिति में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। उपायुक्त राजेश्वरी बी जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। जहां एक तरफ जिला प्रशासन की पूरी टीम इस संक्रमण से आमजनों को बचाने के लिए कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आमजन भी मद्द के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।

इसी क्रम में आज चिरुडीह पत्थर व्यवसायी रामनारायण भगत, काशीनाथ पाल, कादर अंसारी व अन्य ने मिलकर उपायुक्त दुमका को 50 हजार रुपये की सहयोग राशि दी। वहीं अहरीचुवा पत्थर व्यव्सायी संघ, प्रखंड-गोपीकांदर के सुरेश कुमार वर्मा, शंकर भगत व अन्य ने भी 50 हजार रुपये की  सहयोग राशि उपायुक्त को समर्पित किया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इस पुनीत कार्य के लिये सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि का उपयोग कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु किया जाएगा।