• आपके कंघों पर है चुनाव की जिम्मेवारी : राजीव कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
  • आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी : प्रशांत आनंद, एसपी
  • आप पर है भरोसा टूटे नहीं : माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त
  • हेलिक्राॅप्टर, ट्रेन एवं वाहन से रवाना हुए मतदान कर्मी
  • पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण 679 बूथ पर होंगे मतदान

लातेहार/बद्री गुप्ता :
29 अप्रैल को 679 बूथों पर होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को मतदान कर्मियों को मतदान करवाने को लेकर रवाना किया गया. मतदान कर्मी को रवाना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा समेत अन्य जिले के वरीय पदाधिकारियों ने की. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार एवं एसपी प्रशांत आनंद ने मतदान कर्मियों को हौसला बढ़ाते हुए सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान करवाने को लेकर प्रेरित किया. उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 की सफलता आपके कंधों पर है. आप अपनी बौद्धिक क्षमता का सही उपयोग कर मतदान कार्य को संपन्न कराएं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं हो उन्होंने चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मयों पर सीधी कार्रवाई करने की बात कही. एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि जिले में भयमुक्त चुनाव हमारी प्राथमिकता है तो आपकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को जिला प्रशासन के द्वारा बनाएं गए रणनीति के तहत ही चुनाव कार्य करवाने को लेकर प्रेरित किया. उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा कहा कि आप सभी मतदान कर्मियों को पूरा भरोसे के साथ मतदान कार्य करवाने के लिए भेजा जा रहा है. आप सभी पूरी ईमानदारी से मतदान कार्य करवा कर चुनाव महापर्व को संपन्न करवाने में भागदारी निभाऐ. मौके पर अभियान एसपी विपूल पाण्डेय, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, एसडीओ जयप्रकाश झा, सुधीर कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चैबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे.

मतदान कर्मियों को हेलिक्राॅप्टर से बूथ पर भेजा गया

जिले के संवेदनशील बूथों पर जाने वाले मतदान कर्मियों को हेलिक्राॅप्टर से भेजा गया. हेलिक्राॅप्टर से बूथों पर रवानगी को लेकर उप विकास आयुक्त राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा सुबह ही राजहार स्थित हेलीपैड पर पहुंच मतदान कर्मियों को हेलिक्राॅप्टर में बैठाकर मतदान करवाने को लेकर रवाना किया. मतदान करने को लेकर कुछ कर्मियों को ट्रेन एवं वाहन से भी भेजा गया.

विधानसभावार बना था पोलिंग पार्टी

मतदान कर्मियों को रवाना करने को लेकर विधानसभावार मतदान कर्मियों का स्थान रवाना निर्धारित किया गया. मनिका विधानसभा के मतदान कर्मियों को बुनियादी विद्यालय एवं लातेहार विधान सभा के मतदान कर्मियों के लिए खेल स्टेडियम परिसर से रवानगी की गई. चयनित स्थल पर पहुंचेमतदान कर्मियों को इवीएम मशीन एवं वीवीपैट समेत अन्य चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया.

पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

मतदान कर्मियों को बूथों तक भेजे जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए व्यवस्था का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक ए मंजू नाथ ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान कर्मियों को बूथों तक भेजे जाने को लेकर जायजा लिया.