सिमुलतला:-सिमुलतला क्षेत्र के खावा टांड मे पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण के सहायक पंकज कुमार राज का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत सिमुलतला प्रशिक्षण केंद्र का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। गुरुवार को केंद्र के लिए चयनित भूमि सिमुलतला के खावा टांड की धारातली निरीक्षण के उपरांत कहीं।उन्होंने चयनित स्थल को देख काफी खुश नजर आए। राज खुद पैदल चलकर भूमि के स्वरूप को देखा। अपने साथ चल रहे सिमुलतला सिपाही प्रशिक्षण के कमांडेंट मृत्युंजय कुमार चौधरी से सवाल किया, कितनी जमीन प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध है? भू – मालिकों का भुगतान हुआ क्या नहीं? पानी का लेयर आदि चींजों कि भी जानकारी लिया। उन्होंने नक्शा के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए जमीन कहां से कहां तक है उसकी जानकारी लिया। राज दूर से ही बी.एम.पी. 11 के लिए चयनित भूमि की जानकारी लिया। जानकारी हो कि सिमुलतला सिपाही प्रशिक्षण के साथ बी.एम.पी.11 के लिए जमीन खावा टांड़ में चयन किया गया है। बी.एम.पी.11 के लिए चयनित भूमि को सीमेंट के छोटे – छोटे पोल से बी.एम.पी. के जवानों ने घेरा बनाकर अलग कर लिया है। मौके पर सिमुलतला थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक शंभू सिंह के साथ सैफ एवं बी.एम.पी. के जवान आदि उपस्थित थे।