माधोपुर/संवाददाता। माधोपुर का नाम रातो-रात बदल दिए जाने पर भाजपा माधोपुर के युवा मोर्चा ने गुरुवार को पार्क के सामने धरने पर बैठ गए। जिसका नेतृत्व युवा मोर्चा संयोजक प्रभात राय कर रहे थे, जबकि संचालन नितेश दुबे ने किया। धरने पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री सह पूर्व मध्यरेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य मनोज पोद्दार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा माधोपुर चकाई की जनता के साथ अपमान जैसे कृत्य किया गया है।

यह हमें पसंद नही है। हर हाल में माधोपुर का नाम जुड़ना चाहिए वरना हमारा संघर्ष जारी रहेगा। धरना पर बैठने से पहले जमुई जिलाधिकारी, डीएफओ जमुई और चंद्रमंडीह प्रशाशन को ईमेल के माध्यम से सुचना देने के बाद युवा कार्यकतार्ओं धरने पर बैठे। साथ ही युवाओं ने नारे भी लगाए।

माधोपुर नाम जोड़ना होगा जोड़ना होगा, षड्यंत्र नही चलेगा, नही चलेगा। अंत में आश्वासन मिलने पर धरना को युवाओं द्वारा समाप्त करने का निर्णय लिया। जब भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने जमुई डीएफओ सत्यजीत कुमार को दूरभाष पर बात की श्री कुमार ने श्री पोद्दार को आश्वासन दिलाते हुए बताया की हम माधोपुर का नाम अवश्य जोड़वाएंगे आप लोग चिंता तनिक भी न करें। धरने पर बैठे भाजपा नेता प्रताप वर्मा, चुनना दुबे, राजेश पाण्डेय, रमन कुमार, उमेश राय, गौरव शुक्ला, अमित गौश्वामि, समीर दुबे, संजय ठाकुर, प्रमोद कुमार साह, मिथुन पोद्दार, सन्नी यादव, लखन पासवान, सोहन दुबे, विकास कुमार, सिकंदर पासवान, दीपनारायण पंडित, सूरज कुमार, विवेक कुमार, अभिजीत कुमार, किशोर कुमार, अनिल कुमार, विक्रम कुमार, सचिन कुमार, पराभकर दुबे दीपक शाह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।