चकाई/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद व फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रदीप कुमार के पुण्यतिथि पर सोनो और चकाई के पहुंचे भाजपा के दर्जनों नेताओं ने यह मीडिया में बयान दिया कि चकाई विधानसभा से भाजपा का ही उम्मीदवार हो।

गठबंधन भी हो लेकिन चकाई विधानसभा से भाजपा का उम्मीदवार हो। भाजपा के वरिष्ठ नेता अंगराज राय जी ने कहा कि यहां आज से नहीं 1977 के बाद से भाजपा ने इस सीट पर लगातार जीत हासिल की है। वही सोनो से आए भाजपा नेता रंजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन चकाई विधानसभा में बहुत मजबूत है।

साथ ही चकाई के प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि हम लोग हर हाल में यह चाहते हैं कि भाजपा का उम्मीदवार हो। साथ ही यह भी कहा कि हमारा संगठन मजबूत है। भाजपा के प्रवक्ता धर्मवीर आनंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन की पार्टी है। और मेरा संगठन जन जन तक है। इसलिए यह जीत अवश्य होगी। इस विधानसभा से अगर यहां से भाजपा का कोई स्थानीय उम्मीदवार हो वही इस मौके पर भाजपा के कई नेता ने अपनी बात रखी।