रामगढ़/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में पतरातु प्रखंड क्षेत्र के पालु पंचायत के टोकिसुद गाँव में लगे शिलापट्ट से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह पूर्व पेयजल, स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरीजी तथा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तत्कालीन सांसद जयन्त सिन्हाजी के नाम को खरोंच कर मिटाने एवं तोड़ने में संलिप्त अपराधी पर कानुनी करवाई करने को लेकर रामगढ़ जिला उपायुक्त संदीप सिंह को त्वरित कारवाई करने को लेकर एक ज्ञापन सौपा।

इसके साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, नारायण चन्द भौमिक, अमरेन्द्र कुमार गुप्ता व रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे रंणजय कुमार उर्फ कुन्टु बाबु जानकारी हो कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के माननीया विधायीका अंबा प्रसाद के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड क्षेत्र के पालू पंचायत के अंतर्गत शिलावट से नाम हटाने से रामगढ़ जिले के उपायुक्त संदीप सिंह महोदय ज्ञापन सौंपा गया। जबकि उक्त स्थल पर दूसरा शिलावटट लगाया जा सकता था।