जमुई, टेलवा:- भाकपा माले ने भारत बंद का किया समर्थन। गुरुवार को सिमुलताला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक की अध्यक्षता अध्यक्षता में अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से किसान विरोधी काला कानून के विरोध में भाकपा माले झाझा प्रखंड कमेटी ने भारत बंद का किया समर्थन। कंचन रजक ने कहा कि जिस तरह से किसान के विरोध में जबरन यह कानून बनाया गया है इसके खिलाफ में पूरे जोर-शोर से हम लोग किसान के समर्थन में खड़ा रहेंगे भाजपा पर आरोप लगाते हुए बोले कि यह किसान पर जबरन कानून थोपने का काम कर रही है। किसान की हक मारी करना बिल्कुल गलत है, किसान जब चाहे जहां चाहे वहां अपनी फसल को बेच सकती है परंतु सरकार ने सीधे तौर पर पूँजी पतियों व कंपनियों के हाथों बेचने के काम कर रही है जिससे किसान मजदूर की जीविका पर असर पड़ेगा। सरकार पूरी तरह से निजी कंपनियों के हाथों करने जा रही है चाहे वह रेलवे हो या हवाई अड्डे सारे निजीकरण हो रही है। कार्यक्रम में मनु रजक शोभि रजक, पलटू ठाकुर, सुरेश मालाकर, आसारूल मियां, पप्पू यादव, जोगेंद्र रजक, मिट्ठू रजक, गुड्डू कुमार आदि लोग उपस्थित थे