रामगढ़ । पतरातू प्रखंड के भदानीनगर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज अपना ही सैलून में ब्लेड से कटे गर्दन युवक के मिला शव । मृतक राजन ठाकुर अपना ही सैलून चलता था दिन में सुबह दस बजे लगभग अपना सैलून में खून से लथपथ आधा गर्दन कटा हुआ पाया गया। भुरकुंडा के भदानीनगर पुराना नीचे मार्केट में अपना खुद के सैलून चलता था आसपास लोगों को जब पता चला तो आनन-फानन में भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल भेजा गया डॉक्टर के द्वारा राजन ठाकुर को मृत घोषित किया गया राजन ठाकुर उम्र लगभग 25 वर्ष पिता स्वर्गीय कृष्णा ठाकुर भदानी नगर क्षेत्र नीचे मार्केट कॉलोनी के रहने वाला है राजन के बड़ा भाई चंदन ठाकुर बीएसएफ आर्मी में तैनात हैं।


उक्त मौके पर पहुंचे पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो डॉग स्टॉक रांची के टीम एवं भादानीनगर ओपी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी प्रभारी बीएन ओझा जांच पड़ताल जारी हत्या या आत्महत्या दो पहलू में अनुसंधान चल रहा है खबर लिखे जाने तक भदानीनगर ओपी थाना शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया । भदानीनगर पुलिस के द्वारा गहन जांच पड़ताल लगातार जारी है हत्या या आत्महत्या।