बालुमाथ : बालुमाथ प्रखण्ड में लगातार खडे ट्रकों से बैटरी और तेल चोरी की घटनायें होती रहती थी जो करीब 15 दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी जिसको लेकर पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी वही पुलिस ने इस मामले में करवाई करते हुय तेल और बैटरी चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया। वही बालुमाथ डीएसपी ॐ प्रकाश ने बताया कि इस चोरी की लगातार हो रही घटनाएं मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी कर 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है वही गिरफ्तार लोगो में सुरेंद्र गंझू उर्फ सुले पिता लालू गंझू गाड़ी, अनिल कुमार यादव पिता शैलेन्द्र यादव ग्राम जवाबार, महेंद्र गंझू पिता कुलदीप गंझू ग्राम बरीखाप, नीरज कुमार यादव पिता रघुनाथ यादव ग्राम बरीखाप को गिरफ्तार कर इनके पास से बैटरी चार पीस, डीजल एक सौ लीटर, दो बड़ा प्लास्टिक ड्राम, अलुमिनियम का एक तसला, अलुमुनियं का एक टब, प्लास्टिक का मुठा लगा चाकू, एक पेचकश, प्लास्टिक बोतल को काट कर बना हुआ कूपी बरामद किया गया।