गोड्डा/संवाददाता : एक बार फिर से मोदी सरकार के नारों से गुंजयमान हुआ गोड्डा। मौका था भाजपा प्रत्यासी निशिकांत दुवे का पर्चा दाखिल का।

पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शुक्रवार को गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी निशिकांत दुबे ने पर्चा दाखिल कर दिया। इससे पूर्व उन्होंने देवघर में बाबा बैजनाथ धाम में पूजा अर्चना कर गोड्डा के लिये रवाना हुए।

पर्चा दाखिल के दौरान निशिकांत दुबे के साथ सीएम रघुवर दास सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।
नामंकन के दौरान गोड्डा दोमुंही चौक से रोड शो किया गया जहाँ हजारो की संख्या में लोग की
शामिल हुए।

ज्ञात हो कि बीजेपी द्वारा निशिकांत दुबे का तीसरी बार गोड्डा से प्रत्यासी बनाए गए है।

चुनाव में पार्टियों द्वारा गठबंधन होने के बाद गोड्डा सीट जेवीएम के खाते में जाने से इनका सीधा मुकाबला जेवीएम प्रत्‍याशी प्रदीप यादव से माना जा रहा था। लेकिन कांग्रेस से तीन बार सांसद रहे फुरकान अंसारी के द्वार पर्चा खरीदने के बाद बगावत से महागठ बंधन में दरार पड़ने की बात कही जा रही है।

नामांकन के बाद निशिकांत दुबे ने लोगों का धन्यवाद किया कहा कि आप जनता का प्यार बना रहे और क्षेत्र का विकास यूं ही होता रहे।
उन्होंने कहा कि भीड़ देख विरोधियों में जरा भी नैतिकता है तो वे नामाकंन करना छोड़ दें। वहीं फुरकान अंसारी के नामांकन पत्र खरीद पर कहा कि उनका निजी मामला है, कहा कि पिछले चुनाव में फुरकान साहब का तीन लाख बीस हजार वोट है। इसलिए निश्चित रूप से उनका सीधा मुकाबला फुरकान साहब के साथ ही रहेगा।

ज्ञात हो कि अबतक बसपा सहित तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन कर चुके है।