पाकुड़ ✍️

सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर गांव के नीमतल्ला में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. आयोजित जनसभा में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री सह झारखंड प्रदेश प्रभारी मलय घटक, व वीरभूम के सांसद शताब्दी रॉय मुख्य रूप से मौजूद हुए. वहीं वीरभूम के सांसद सह बंगला अभिनेत्री शताब्दी रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड व बंगाल में आवागमन करते ही पता चल जाता है कि वह झारखंड की सड़कों की किया हाल है. आज भी लोग जर्जर सड़क से आवागमन करने में परेशान है. अगर राजमहल प्रत्याशी को यहां से विजय जीत मिलती है तो लोगों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को अन्य पार्टी ने लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोग इसलिए तृणमूल पार्टी को पसंद करते है क्योंकि वह कभी झूठ नहीं बोलती है. वह हमेशा लोगों के साथ रहकर काम किया है. कहा कि अगर राजमहल लोकसभा की चुनाव तृणमूल प्रत्याशी विजय बना तो लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराया जाएगा. इस दौरान कानून मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीबों के मदद के लिए खड़ा उठते है. यह पार्टी जमीनी स्तर से जुड़े हुए है. सबसे अधिक गरीबों के घर तक हर तरह का लाभ पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आपके पड़ोसी राज्य में देखे कि किस तरह से लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराया जाता है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तृणमूल प्रत्याशी मोनिका किस्कू की विजय जीत करने की बात कही है. इस दौरान मुरारोई विधायक आब्दुर रहमान, मुरारोई प्रखंड अध्यक्ष विनय घोष, अली खान, असराफुल शेख, साहिन परवेज, जुलास मंडल, उम्मेद अली, मिथिलेश ठाकुर, मतिउर रहमान, बबलू भगत, शीबचरण मालतो जलालुद्दीन सेख सरीफ सेख बादसाह सेख माफिजुर रहमान मोहमिन सेख राफिजुद्दीन सेख इसके अलावे हजारों कार्यकर्ता शामिल थे.